FAQs: सामान्य सवाल जवाब

Gyanly पर उपलब्ध डिजिटल कौशल के कोर्सों से संबंधित कुछ सामान्य सवाल अक्सर पूछे जाते हैं. जिनके बारे में इस पेज पर आपको जानकारी मिल जाएगी. अगर, इन सवालों के अलावा भी कुछ बच जाता है तो आप हमसे वाट्सएप, टेलिग्राम और ईमेल के माध्यम से कभी भी संपर्क कर सकते हैं.

Gyanly पर मौजूद कोर्स कैसे किये जाते हैं?

इस प्लैटफॉर्म पर मौजूद सभी कोर्स ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे-बैठे ही किये जा सकते हैं. आपको किसी संस्थान में जाने की कोई आवश्यकता नही रहती है. आप इन डिजिटल स्किल कोर्सों को हमारे Gyanly App के माध्यम से एक्सेस करते हैं.

Gyanly App कैसे डाउनलोड करें?

इस एप को Google Play Store से मुफ्त डाउनलोड किया जा सकता हैं. अभी डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर टैप करें.
डाउनलोड एप 👉 Download App

किसी भी कोर्स में एडमिशन कैसे होगा?

Gyanly App पर मौजूद किसी भी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना है. रजिस्ट्रेशन करने से आपका एक अकाउंट बन जाएगा. इस अकाउंट के माध्यम से आप सभी फीचर्स को एक्सेस कर पाते हैं.

रजिस्ट्रेशन कैसे करना है?

रजिस्ट्रेशन करने के बारे में सारी जानकारी इस गाइड में विस्तार पूर्व समझाई गई है. कृपया आप इस लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करने के बारे में समझे.

रजिस्ट्रेशन करना सीखे 👉 Register

लॉगिन कैसे करना है?

रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपका एक अकाउंट Gyanly App पर बन जाता है. इस दौरान आप एक Username और Password बनाते हैं. इन दोनों जानकारियों से ही आप अपने अकाउंट में लॉगिन कर सकते हैं. लॉगिन करने के लिए आप लॉगिन बॉक्स में पहले यूजरनेम टाइप करें. इसके बाद पासवर्ड बॉक्स में पासवर्ड टाइप करके लॉगिन कर लें. लॉगिन करते ही आप डैशबोर्ड पर पहुँच जाते हैं. जहाँ से आप पूरे एप को चला सकते हैं.

फ्री कोर्स में एडमिशन कैसे होगा?

Gyanly App पर मौजूद फ्री कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आप इस गाइड को फॉलो करें. यहाँ स्टेप बाए-स्टेप तरीके से सबकुछ विस्तारपूर्वक समझाया गया है.

गाइड पर जाएं 👉Admission

फीस वाले कोर्स में एडमिशन कैसे होता है?

फीस वाले कोर्स में एडमिशन लेने की प्रक्रिया थोड़ी अलग है. क्योंकि, यहाँ आपको पहले पेमेंट करना होता है. इसलिए, फीस वाले कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आप हमारी इस गाइड को फॉलो कीजिए. यहाँ आपको विस्तारपूर्वक समझाया गया है.

गाइड पर जाएं 👉

क्लास कैसे लगती है?

सभी क्लासें ऑनलाइन लगती है. और टॉपिक के अनुसार स्टडी मैटेरियल उपलब्ध करवाया जाता है. कुछ टॉपिक के लिए वीडियो, कुछ टॉपिक के लिए टेक्स्ट और कुछ टॉपिक के लिए पीडीएफ़ नोट्स उपलब्ध होते हैं.
क्लास लेने के बारे में अधिक जानकारी इस गाइड में मौजूद है. कृपया इसे चैक कीजिए.

गाइड पर जाएं 👉Take Class

सर्टिफिकेट कैसे मिलेगा?

प्रत्येक कोर्स के लिए हम Course Completion Certificate उपलब्ध करवाते हैं. जब आप कोर्स पूरा कर लेते हैं तो अंत में कोर्स सर्टिफिकेट के बारे में एक पाठ दिया होता है. जहाँ सर्टिफिकेट लेने के बारे में जानकारी दी हुई है. इसलिए, किसी भी कोर्स का सर्टिफिकेट लेने के लिए आप उस कोर्स का सर्टिफिकेट वाला पाठ चैक करें.

यह सर्टिफिकेट कहाँ-कहाँ मान्य होगा?

जैसा हमने बताया कि प्रत्येक कोर्स के लिए Couse Completion Certificate (कोर्स पूर्णता सर्टिफिकेट) प्रदान किया जाता है. यह सर्टिफिकेट उन सभी जगहों पर मान्य हो सकता है जहाँ पर ऑनलाइन पढ़ाई को स्वीकार किया जाता है.