Categories
अंग्रेजी जानकारी

अंग्रेजी बोलना कैसे सीखें? इन 5 स्टेप्स में सीखिए फर्राटेधार अंग्रेजी बोलना

अंग्रेजी बोलना सीखिए: अंग्रेजी सिर्फ अंग्रेजों की भाषा नहीं है. बल्कि एक वैश्विक भाषा है. अंग्रेजी दुनिया में सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है. अंग्रेजी विज्ञान, कंप्यूटर, चिकित्सा और पर्यटन की भाषा है.

अंग्रेजी इंटरनेट की भी भाषा है जो आज पूरी दुनिया की जीवन रेखा है. इसलिए हर कोई अंग्रेजी सीखना चाहता है. हिंदी बोलने वालों के लिए यह काम आसान हो जाता है, अगर उन्हें अंग्रेजी सीखने के लिए हिंदी का सहारा मिल जाए.

इसलिए, आज के वैश्विक युग में खुद को समय के साथ बनाए रखने के लिए अंग्रेजी भाषा का ज्ञान जरूरी है. तभी आप चैटजीपीटी के जमाने में लोगों के साथ प्रतिस्पर्धी बने रहे सकते हैं.

आपकी सुविधा के लिए नीचे हम 5 प्रभावी तरीके बता रहे है जो आपकी अंग्रेजी भाषा के कौशल को बहुत ही तेजी के साथ बढ़ाने में अहम योगदान निभाएंगे.

#1 सुनकर अंग्रेजी सुधारें (Listening Skills)

ऑल इंडिया रेडियो (AIR) की अंग्रेजी और हिंदी न्यूज सुनें. पहले हिंदी में सुनें, फिर अंग्रेजी में. इससे शब्दों का अर्थ समझने में आसानी होगी.

अंग्रेजी फिल्में और वेब सीरीज देखें. शुरुआत में हिंदी सबटाइटल के साथ देखें, फिर अंग्रेजी सबटाइटल के साथ, और अंत में बिना सबटाइटल के.

यूट्यूब पर इंग्लिश लर्निंग चैनल्स फॉलो करें, जैसे कि “BBC Learning English” या “Speak English with Vanessa.”

पॉडकास्ट सुनें – छोटे और आसान इंग्लिश पॉडकास्ट जैसे “The English We Speak” (BBC) बहुत मददगार होते हैं.

#2 पढ़कर अंग्रेजी सुधारें (Reading Skills)

अंग्रेजी और हिंदी के अखबार साथ-साथ पढ़ें. जैसे, पहले “द हिंदू” या “इंडियन एक्सप्रेस” का एक आर्टिकल पढ़ें, फिर उसी विषय पर “दैनिक भास्कर” या “अमर उजाला” में देखें.

अंग्रेजी स्टोरी बुक्स पढ़ें। शुरुआत में “पंचतंत्र” या “अकबर-बीरबल” जैसी कहानियों की इंग्लिश किताबें पढ़ें. फिर “The Alchemist” जैसी सरल किताबें चुनें.

बिलबोर्ड, पोस्टर और विज्ञापन पढ़ने की आदत डालें. बाहर जाते समय जो भी अंग्रेजी में लिखा हो, उसे ध्यान से पढ़ें और समझने की कोशिश करें.

#3 लिखकर अंग्रेजी सुधारें (Writing Skills)

रोज़ डायरी लिखें – हर दिन जो हुआ, उसे आसान अंग्रेजी में लिखने की कोशिश करें.

सोशल मीडिया पर अंग्रेजी में पोस्ट करें – शुरुआत में छोटे वाक्य लिखें, जैसे “Good morning! Have a nice day.” नई सीखी गई चीजें नोट करें – एक छोटा नोटबुक रखें और उसमें नए शब्द और उनके हिंदी मतलब लिखें.

#4 बोलकर अंग्रेजी सुधारें (Speaking Skills)

दर्पण (Mirror) के सामने अभ्यास करें – खुद से अंग्रेजी में बात करें, जैसे कि “Today I woke up at 7 AM…” बोलने का डर खत्म करें – दोस्तों या परिवार के सदस्यों के साथ छोटे-छोटे वाक्य बोलने की कोशिश करें.

स्पीकिंग ऐप्स का इस्तेमाल करें – “Duolingo”, “Hello English”, “BBC Learning English” जैसी ऐप्स से अभ्यास करें.

#5 नए शब्द और वाक्य सीखने की आदत डालें

हर दिन 5 नए शब्द सीखें और उन्हें इस्तेमाल करने की कोशिश करें. अंग्रेजी में सोचना शुरू करें. जैसे, सुबह उठते ही सोचें – “Now, I will brush my teeth and take a bath.”

अगर आप इन आदतों को लगातार अपनाते हैं, तो 6-12 महीने में आपकी अंग्रेजी में जबरदस्त सुधार होगा.

Home
Videos
App