Categories
जानकारी फुल फॉर्म सामान्य-ज्ञान

CD Full Form in Hindi – CD का फुल फॉर्म क्या होता है?

CD की Full Form “Compact Disc” होती है यानि CD का मतलब Compact Disc होता है.

यह एक ऑप्टिकल डिस्क होती है जिसका उपयोग डेटा स्टोरेज करने के लिए किया जाता है. इसका आकार गोल तस्तरी नुमा होता है. जिसका वजन कुछ ही ग्राम होता है.

CD Full Form Gyanly

CD अथवा Compact Disc को फिलिप्स और सोनी कंपनी द्वारा साझा बनाया गया गया था और आम लोगों के लिए सन 1982 में बाजार में उतारा गया. कॉम्पेक्ट डिस्क ने कम्प्यूटर में इस्तेमाल होने वाली फ्लॉपी डिस्क का स्थान लिया. यह डिस्क ज्यादा स्टोरेज के साथ तेज थी.