Categories
जानकारी फुल फॉर्म सामान्य-ज्ञान

DVD Full Form in Hindi – DVD की फुल फॉर्म क्या होती है?

DVD की Full Form “Digital Versatile Disc” होती है यानि DVD का मतलब Digital Versatile Disc होता है. इसे कुछ जगह Digital Video Disc भी कहते हैं.

यह CD की भांति एक स्टोरेज डिवाइस होती है जिसका आकार तस्तरीनुमा गोल होता है. यह प्लास्टिक की बनी होती है जिसके कारण इसका वजन बहुत ही कम होता है.

DVD Full Form Gyanly

डीवीडी को 1995 के आसपास विकसित किया गया और 1996 में इसे सार्वजनिक लॉन्च किया गया. इसकी स्टोरेज क्षमता सीडी से ज्यादा और हाई क्वालिटी की होती है. इस डिस्क में मल्टीमीडिया डेटा के अलावा सॉफ्टवेयर भी स्टोर किए जा सकते हैं.

डीवीडी में 15 जीबी से भी ज्यादा स्टोर किया जा सकता है जो इसे सीडी से बहुत ही आगे निकाल देता है. इसका इस्तेमाल विशेष फाइल स्टोर करने के लिए भी होता है. जैसे कुछ डीवीडी सिर्फ सॉफ्टवेयर ही स्टोर कर सकती है और कुछ वीडियो डेटा के लिए निर्मित की जाती हैं.