विद्यार्थियों को अक्सर यह समस्या आती है. इसलिए, आपकी मदद के लिए इस लेख के माध्यम से कुछ आसान और इस्तेमाल योग्य टिप्स बताएं गए हैं. जिनका इस्तेमाल करके आप किताब पढ़ने का सही तरीका और पढ़े हुए को लंबे समय के लिए याद रख पाएंगे.
सबसे पहले जानते हैं टैंगिंग क्या होती है?
किसी किताब के पन्नों पर लिखे वाक्यों के नीचे रेखा खींचना शब्दों को रंग से हाईलाइट करना या किसी पेज पर स्टीकर लगाना टैगिंग या एनोटेट कहलाता है. जब हम कोई किताब पढ़ते हैं तो उसमें टैगिंग महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. इससे पढ़ने की समझ विकसित होती है और पढ़ने में दिलचस्पी बढ़ती है. साथ में पढ़ा हुआ याद भी लंबे समय के लिए रहता है.
क्यों जरूरी होती है टैगिंग और इससे क्या फायदा मिलता है?
#1 याद रखने के लिए
हम किताब पढ़ते हैं लेकिन उनमें लिखे नए शब्द, वाक्य, अंक आदि याद नहीं रहते. ऐसे कुछ शब्द जिनके अर्थ नहीं जानते उन्हें भी उस दौरान पढ़कर ध्यान नहीं रख पाते. किताब में मौजूद जरूरी सामग्रियों को टैगिंग की मदद से याद रख सकते हैं. यह तरीका विद्यार्थियों के लिए काफी मददगार साबित होता है.
#2 पन्ना नही छूटेगा
किस पन्ने तक किताब पढ़ चुके हैं या फिर फिर से पढ़ना शुरू करना है, इसके लिए भी टैग का उपयोग कर सकते हैं. इससे उसकी याद बनी रहेगी. वहीं जो आवश्यक पन्ने हैं उनमें भी टैग लगा सकते हैं.
#3 काम आसान होगा
मान लीजिए कि आप ने किताब में कोई आंकड़ा पढ़ा है. जब कभी उस आंकड़े की जरूरत होगी तो आप दोबारा किताब खंगालने में समय बर्बाद करेंगे. अगर उसे टैग कर दें तो उसे हर बार ढूंढना आसान होगा.
कैसे करते हैं टैगिंग – How to Tag a Book?
#1 मार्कर से हाइलाइट करें
अगर किताब आपकी है तो उस पर जरूरी शब्दों या वाक्य को मारकर से हाईलाइट कर सकते हैं. मार्कर के अलग-अलग रंगों को कलर कोड की तरह उपयोग कर सकते हैं. मिसाल के तौर पर हरा रंग जरूरी वाक्य के लिए या पीला रंग आंकड़ों के लिए.
#2 नोट कार्ड का उपयोग करें
यह सबसे आसान तरीका है टैगिंग का. एक छोटे-से कार्ड पर हर अध्याय से संबंधित जानकारी लिख सकते हैं. उस अध्याय को संक्षेप में लिख सकते हैं या जरूरी कोट्स भी लिखे जा सकते हैं. उससे संबंधित जानकारी लिखने के लिए लंबा कार्ड उपयोग करें.
#3 चिन्ह लगाएं
अगर पन्नों पर रंगों का इस्तेमाल नहीं करना चाहते तो जरूरत के अनुसार चिन्ह का उपयोग करें. उदाहरण के लिए, पसंदीदा वाक्य के नीचे रेखा खींच सकते हैं, जरूरी पैराग्राफ पर सितारा, संदेह के लिए प्रश्नवाचक चिन्ह का उपयोग करें.
#4 रंग-बिरंगी स्टिकी नोट्स
स्टिकी नोट्स के कई फायदे हैं. इसे रंगों के आधार पर बांट सकते हैं, इस पर लिख सकते हैं और कई बार चिपकाने के बाद आसानी से निकाल सकते हैं. जितने चाहे, उतने नोट्स चिपकाए जा सकते हैं. अगर किताब लाइब्रेरी की है तब ये स्टिकी नोट्स आपके काम आएंगे.